लोनी//ग्राम महमदपुर में समग्र ग्राम विकास का कार्यक्रम ग्राम गौरव उत्सव के रूप में मनाया गया ।
जिसके आयोजक ग्राम विकास के शह जिला संयोजक रामपाल पाल एवम जिला संयोजक अमित कुमार व समस्त जिला खंड टीम रही कार्यक्रम में शहर प्रचार प्रमुख मेरठ प्रांत आदरणीय प्रीतम ने अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि जब तक गायों की सेवा हम सब नहीं करेंगे तब तक हम दुखी रहेंगे।
गांवों के विकास जब तक नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं हो सकता क्योंकि गांव से ही देश की खुशहाली का रास्ता निकलता है हमें अपने पुराने खेल अपनी पुरानी परंपरा अपनी सनातन संस्कृति को जब तक नहीं अपनाएंगे तब तक हम अखंड भारत का सपना नहीं साकार कर सकते वही अमित कुमार ने कहा संस्कृति को बचाने के लिए वीर हकीकत राय ने अपने प्राण त्यागे गुरु गोविंद सिंह ने अपनी जान लगा दी भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस आजाद जैसे वीरो ने इस देश को और संस्कृति को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी हम हमेशा सर्व समाज सर्व धर्म की रक्षा की बात करते हैं हमें जैविक कृषि को बढ़ावा देना होगा अपने स्वस्थ शरीर के लिए परिवार के लिए और समस्त भारतवर्ष की खुशहाली के लिए गांव के होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित रहे डॉक्टर तेजपाल, प्रेमपाल, पप्पू ठेकेदार, सुनील, मनोज, महेश, दिनेश, राजकुमार,मनोज समस्त ग्राम व क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
बबलू गर्ग
लोनी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know