*स्टेशन अधीक्षक समेत तीन निलंबित, मंडलीय टीम की जांच शुरू*
राम कुमार यादव
बहराइच(ब्यूरो)नेपालगंज रेल प्रखंड पर शनिवार को एक ही रेल लाइन पर दो ट्रेन आ गई थी। इसकी जांच रेलवे के अधिकारी कर रहे थे। जांच में दोषी मिलने पर स्टेशन अधीक्षक समेत तीन को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही तीन सदस्यीय मंडलीय टीम ने जांच शुरू कर दी है। जनपद के रिसिया रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह बहराइच से चलकर मैलानी जाने वाली ट्रेन संख्या 05361 रवाना हुई थी। जबकि उधर से नेपालगंज रुपईडीहा से बहराइच के लिए ट्रेन 05360 रवाना हुई। जब दोनों ट्रेन रिसिया रेलवे स्टेशन पहुंच रही थीं तो नेपालगंज ट्रेन के चालक ने देखा कि दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आ रही हैं। यह देख दोनों ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हॉर्न बजाकर अलर्ट करके दूरी बनाते हुए गाड़ी को रोक लिया। जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका। एक ही पटरी पर दो ट्रेनें देख यात्री भी परेशान हो गये। लगभग दो घंटे तक ट्रेन एक ही ट्रैक पर खड़ी रहीं। काफी जद्दोजहद के बाद बहराइच की ट्रेन को वापस कर ट्रैक बहाल किया गया। इस मामले की जांच लखनऊ रेल मंडल के अधिकारी कर रहे थे।पूर्वोत्तर रेलवे ने मामले को गंभीरता से लिया। जनसपंर्क अधिकारी गोरखपुर महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया रिसिया स्टेशन अधीक्षक, यातायात निरीक्षक व प्वाइंट्समैन को निलंबित कर दिया गया है। तीन सदस्यीय मंडलीय टीम जांच कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know