मथुरा।। ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति उत्तर प्रदेश संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने आज मकर संक्रांति पर आयोजित के पर्व पर सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता महाअभियान के अंतर्गत को सड़क दुर्घटनाओं से बच्चों को प्रेरित करने के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन क्लास 3, 4, 5 ,6,7,8 जूनियर वर्ग सीनियर वर्ग में क्लास 9,10,11,12 सीनियर वर्ग में स्थान कृष्णा विहार पार्क नगर निगम बार्ड नं 45 में किया गया इस चित्रकला प्रतियोगिता मुख्य अतिथि पार्षद तिलकवीर सिंह के रूप में आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस शाखा प्रबंधक अमित शर्मा, विशिष्ट अतिथि मथुरा बार एसोसिएशन संयुक्त सचिव हरी किशन राजपूत हुए शामिल | संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया हमारी समिति लगातार सड़क हादसों पर काम कर रही है उसी के अंतर्गत आज भावना सिंह के संयोजन में चंदा ग्रीन वेलफेयर सोसाइटी के पार्क में आज 1 दर्जन से अधिक विभिन्न स्कूलों के 100 बच्चों के द्वारा चित्र बनाए गए हैं यह चित्र बेहद संवेदनशील है यह समाज को प्रेरणा देने वाले हैं इसलिए इन चित्रों को मथुरा मथुरा स्थित एशिया की सबसे बड़े संग्रहालय में प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को बच्चे करेंगे जागरूक और आने वाले समय में विभिन्न स्कूलों और कोचिंग में चित्रकला प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन | चित्रकला प्रतियोगिता के संयोजक दीपक पाठक ने बताया है आज इन बच्चों से जो पेंटिंग बनाई है इसका जजमेंट जनता ही करेगी और एक पेंटिंग पर एक वोट जूनियर के लिए एक वोट सीनियर के लिए किया जाएगा उसी के माध्यम से इस चित्रकला प्रतियोगिता का निर्णय किया जाएगा | चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन में प्रसाद पब्लिक स्कूल वा पिनाकल ट्यूटोरियल का रहा सहयोग रहा ! एल पी सिंह, भूपेंद्र चाहार , सुशील सारस्वत, उधम सिंह , सीमा शुक्ला , मीरा नरूला कन्हैया पाठक ने अतिथियों का किया स्वागत करते हुए बच्चों को प्रसाद पब्लिक स्कूल की तरफ प्रथम आयुष सिंह, द्वितीय लक्ष्य , तृतीय ऋषभ शर्मा को पुरस्कार देते हुए सभी बच्चों को उनके सराहनीय कार्य के लिए सांत्वना पुरस्कार दिए गए ! सभी अतिथि ने कहा बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के द्वारा चलाई गई मुहिम में शामिल हो कर बच्चे कर रहे हैं समाज को जागरूक | चित्रकला प्रतियोगिता में कृष्ण विहार के लोग रहे बड़ी संख्या में मौजूद |
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know