बलरामपुर//संस्थापक सप्ताह समारोह अंतर्गत एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में एकल नृत्य व आशुकविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शताक्षी, सैफ व रंजना गौड़ ने बाजी मारी।
रविवार को समारोह के अंतर्गत प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता दो चक्रों में आयोजित हुई। निर्णायक सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह,डॉ स्वदेश भट्ट व मणिका मिश्रा ने छात्रा वर्ग में शताक्षी सेन को प्रथम, शिवांगी मिश्रा को द्वितीय व कौशिकी सिंह को तृतीय स्थान के लिए चुना। वहीं छात्र वर्ग में मो0 सैफ को प्रथम, शाकिर खान को द्वितीय व अभय कौशल को तृतीय स्थान के लिए चुना गया। संयोजक मणिका मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन सह सांस्कृतिक निदेशक लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। वहीं दूसरी ओर आशुकविता में प्रतिभागियों ने नववर्ष विषय पर अपनी कविता लिखी। यह प्रतियोगिता भी दो चक्रों में आयोजित हुई। निर्णायक डॉ विमल प्रकाश वर्मा,डॉ तारिक़ कबीर व डॉ बी एल गुप्ता ने रंजना गौड़ को प्रथम, अन्नू सिंह को द्वितीय व खुशबू तिवारी को तृतीय स्थान के लिए चुना। प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।डॉ कमलेश कुमार ने सभी का स्वागत किया। संयोजक डॉ राम रहीस ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान डॉ संध्या शुक्ला ने अपनी स्वरचित कविता पढ़ी।
इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह,प्रो0 मोहिउद्दीन अंसारी,प्रो0 एस पी मिश्र,प्रो0 राघवेंद्र सिंह,प्रो0 वीणा सिंह,प्रो0 रेखा विश्वकर्मा,डॉ अरुण सिंह,डॉ रंजना पाण्डेय सहित सभी प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know