मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में मौनी अमावस्या का पावन स्नान पर्व
सकुशल सम्पन्न हो जाने पर श्रद्धालुओं, कल्पवासियों
सहित प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई दी

जनपद प्रयागराज में संगम सहित अन्य स्नान घाटों पर
सायं 06ः00 बजे तक 02 करोड़ 09 लाख श्रद्धालुओं ने पावन स्नान किया

मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं, पूजनीय संतां,
कल्पवासियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी


लखनऊ : 21 जनवरी, 2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद प्रयागराज में आज मौनी अमावस्या का पावन स्नान पर्व सकुशल सम्पन्न हो जाने पर श्रद्धालुओं, कल्पवासियों सहित प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि व्यापक जनसहयोग तथा शासन-प्रशासन की मुस्तैदी से माघ मेले का यह प्रमुख स्नान पर्व निर्विघ्न सम्पन्न हुआ।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि जनपद प्रयागराज में संगम सहित अन्य स्नान घाटों पर सायं 06ः00 बजे तक 02 करोड़ 09 लाख श्रद्धालुओं ने पावन स्नान किया। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं, पूजनीय संतां, कल्पवासियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी। मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके दृष्टिगत सभी वरिष्ठ अधिकारीगण देर रात से ही मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते रहे। अधिकारीगण मेला क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहते हुए सभी सेक्टरों एवं स्नान घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाओं की निगरानी रहते रहे। पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए गए थे।
-----------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने