अम्बेडकरनगर - माहरुआ चौराहा के निकट दिनांक 07/11/22 की शाम को कुछ मनबढ़ व अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया | 
 जनपद अंबेडकर नगर स्थित महरुआ चौराहा पर दिनांक 07/11/22 कुछ मनबढ और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने एक युवक जिसका नाम अमित कुमार सिंह है उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया | युवक अमित कुमार सिंह जिसकी उम्र लगभग (30 वर्ष) है जो कि सेहरा जलालपुर थाना महरुआ का रहने वाला है उसने बताया कि जब वह दिनांक 07/11/22 की शाम को लगभग 5:00 बजे बाजार से वापस आ रहा था तो आनंद सिंह उम्र (30 वर्ष) पुत्र जीत बहादुर, बजरंग सिंह उम्र (28 वर्ष) पुत्र सुनिल कुमार सिंहऔर मोनू धुरियां उम्र (30 वर्ष) पुत्र मंगरू उर्फ हौसिला प्रसाद समस्त निवासी ग्राम सेहरा जलालपुर थाना महरुआ के ही हैं इन तीनों युवकों ने एकराय होकर पहले तो उसकी मोटरसाइकिल रुकवा कर मारा पीटा और गाली गलौज कर उसका मोबाइल तोड़ दिया और जेब में रखे ₹300 भी छीन लिया हालांकि युवक के शोर मचाने पर आस-पड़ोस के राहगीरों ने बीच-बचाव किया लेकिन तीनों युवक जाते समय उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकले | पीड़ित घटना की सूचना नजदीकी थाना महरुआ में दिया तो थाना के दरोगा ने कहा कि जांच करके कार्यवाही होगी दुसरे दिन जब वह थाने पहुंचा तो दिनभर वह थाने पर बैठा रहा और न तो पीड़ित की कोई रिपोर्ट लिखी गई और न ही उसकी चोटों का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया | उसके बाद युवक ने दिनांक 09/11/22 को अपने चोटों का डॉक्टरी परीक्षण समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में कराया तो डॉक्टर ने उसे एक्सरे हेतु जिला चिकित्सालय अंबेडकरनगर में रेफर कर दिया वहां दिनांक 11/11/22 को पीड़ित ने एक्सरे करवाया |इसके बाद घटना के संबंध पीड़ित प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकरण किए जाने हेतु रजिस्टर्ड डाक से पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर के समक्ष दिनांक 16/11/22 को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे विवश होकर पीड़ित न्यायालय के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया | उसके बाद न्यायालय के आदेश पर महरुआ थाना ने लूट और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने