*नेहरू युवा केंद्र के द्वारा दो दिवसीय खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता हुई आयोजित*
पवन कुमार यादव
बहराइच। सुजौली नेहरू युवा केंद्र द्वारा दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन केंद्र के जिला युवा अधिकारी सुश्री कोमल के निर्देशानुसार जिले के विकासखंड कारीकोट के ग्राम सभा चफरिया में संपन्न किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि ग्राम चफरिया के प्रधान मोहम्मद अजीज अहमद जी व विशिष्ट अतिथि जितेंद्र तिवारी जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा, अनिल मद्धेशिया, शिवकुमार चौहान, तरुण तिवारी की उपस्थिति में किया गया। इसमें 3 गेमो का आयोजन किया गया कबड्डी, बॉलीबाल, दौड़ प्रतियोगिता। जिसमे बॉलीबाल टीम की प्रथम विजेता ग्राम सभा कारीकोट की टीम रही। और द्वितीय विजेता चफरिया की टीम रही। कार्यक्रम में हरिओम तिवारी एन0वाई0वी0 ने नेहरू युवा केन्द्र के बारे में पुरा परिचय दिया। कार्यक्रम का पुरा संचालन हरिओम तिवारी एन0वाई0वी ने किया।
नेहरू युवा केंद्र बहराइच द्वारा दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन केंद्र के जिला युवा अधिकारी कोमल के निर्देशानुसार जिले के विकासखंड कारीकोट के ग्राम सभा चफरिया में संपन्न किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि ग्राम चफरिया के प्रधान मोहम्मद अजीज अहमद की उपस्थिति में किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know