जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

स्कूल, कॉलेज सरकारी व गैर सरकारी विभागों में किया गया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। क्षेत्र में गुरुवार को 74वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। और इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को व विद्यर्थियों को जागरूक किया गया। 

74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के स्कूलों, कालेजों व सरकारी व गैर सरकारी विभागों में ध्वजारोहण किया गया और अनेक विषयों पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को व विद्यर्थियों को जागरूक किया गया। 

नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी ने,स्थानीय थाने में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने, विकासखंड ब्लॉक कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने, बजरंग महिला महाविद्यालय में प्रबंधक डॉ घनश्याम मिश्र ने, हैप्पी मॉडल पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य राजबाला सिंह ने, राज इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अनिल कुमार शुक्ल ने, आइडियल कॉन्वेंट स्कूल में प्रधानाचार्य तनवीर अहमद ने, विज्ञान संजीवनी सेंट्रल कॉलेज में डायरेक्टर राधेश्याम पांडेय ने, सार्वजनिक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने व महारानी लक्ष्मीबाई युवा ब्रिगेड ने पुरानी सब्जी मंडी में छोटी बच्ची से ध्वजारोहण किया। 

इसी क्रम में गांव फत्तूपुर निस्फी ( सिद्धि का तारा) से मुनीम बिंद के नेतृत्व में डेढ़ सौ फीट लंबा तिरंगा यात्रा निकाला गया जो सुभाष नगर चौराहे पर पहुंच समापन हुआ। इस दौरान नटवर लाल बिंद, बृजलाल बिंद, चंद्रेश गुप्ता, नितेश कुमार बिंद,सुनील यादव, बसंत लाल बिंद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। हैप्पी मॉडल पब्लिक स्कूल में छोटे छोटे बच्चों ने साक्षरता मिशन नाटक के माध्यम से लड़कियों की शिक्षा की ओर आकर्षित किया और खूब तालियां बटोरी। नगर के गुड़ाहाई मोहल्ले में व्यापारी नेता राजीव कुमार गुप्ता ने आर्मी के जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया और उन्हें सम्मानित किया। राजीव गुप्ता ने कहा कि देश के जवानों की बहादुरी शौर्य और पराक्रम के बलिदान के कारण हमें आजादी मिली है और उन्हीं के बदौलत आज हम सब देश के भीतर चैन की ज़िंदगी जी रहे हैं ये हम सबके लिए पूजनीय हैं। राज इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इटहरा स्थित सीएसडी स्कूल में खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने