उतरौला (बलरामपुर) प्रधानों ने मोबाइल मॉनिटरिंग आदेश के विरुद्ध एवं विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को गैड़ास बुजुर्ग ब्लाक परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद खंड विकास अधिकारी मनोज शर्मा को 15 सूत्री ज्ञापन सौंपा।
प्रधान संघ अध्यक्ष रुपेश सोनी के नेतृत्व में प्रधानों ने 15 सूत्री ज्ञापन देकर मनरेगा में एनएमएमएस प्रणाली से हाजिरी पर रोक लगाने, मनरेगा से कराए गए सभी विकास कार्यों का शीघ्र भुगतान करने और पांच जनवरी से प्रत्येक ग्राम पंचायतों का मस्टररोल शून्य करने की मांग की है। अध्यक्ष रुपेश सोनी ने कहा कि जनपद सहित विकासखंड अति पिछड़े क्षेत्र में आता है जहां नेटवर्क की गंभीर समस्या रहती है। मोबाइल से हाजिरी नहीं लग पा रही है। इसलिए मोबाइल मॉनिटरिंग व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाई जाए। मनरेगा कार्यों के भुगतान हेतु ग्राम प्रधान को डोंगल प्रदान किया जाए जिससे भुगतान पंचायत द्वारा ही किया जा सके। मनरेगा का पैसा ग्राम पंचायतों के खाते में भेजा जाए। मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों का बकाया मटेरियल व लेबर के पैसे का तत्काल भुगतान कराया जाए। केंद्रीय वित्त और राज्य वित्त की धनराशि पंचायतों में वर्तमान आबादी के हिसाब से बढ़ाई जाए। ग्राम प्रधान व अन्य ग्राम पंचायत के संविदा कर्मियों का मानदेय, विद्युत बिल के भुगतान हेतु अलग से धनराशि उपलब्ध कराई जाए। ग्राम पंचायत सचिवालय के कुशल संचालन हेतु दो लाख प्रति वर्ष ग्राम निधि में प्रदान किया जाए। ग्राम रोजगार सेवकों का तबादला एक से दूसरे पंचायतों में करने की नीति बनाई जाए। ग्राम प्रधान को तीस हजार प्रति माह मानदेय प्रदान किया जाए। सचिवों के तैनाती हेतु तत्काल कलेक्टर व्यवस्था समाप्त कर नई नियुक्ति कर प्रति पंचायत में एक स्थाई सचिव तैनात किया जाए। ग्राम पंचायत को कार्यदाई संस्था माना जाए और प्रति पंचायत एक स्थाई जेई की तैनाती की जाए। पंचायत की शिक्षा समिति को मूल समिति मानते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति को तत्काल समाप्त किया जाए। प्रधानों के अनुरोध पर शस्त्र लाइसेंस वरीयता के आधार पर प्रदान किया जाए। पंचायत के भूभाग पर बिना पंचायत की अनाधिपत्ति प्रमाण पत्र के किसी भी कारदायी संस्था को कार्य करने की अनुमति प्रदान ना की जाए।
चेताया कि मांग पूरी नहीं होने पर संगठन आरपार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होगा।
प्रधान राजेश गुप्ता ने कहा कि शासन के ढुलमुल रवैये से सभी ग्राम प्रधान आहत है। ब्लॉक के सभी ग्राम सभाओं में काम बंद कर हड़ताल शुरू किया जा रहा है। मांग न पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा। इससे पूर्व ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष रुपेश सोनी के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने बैठक की। बैठक में सभी ग्राम प्रधानों ने मनरेगा के विकास कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस दौरान फखरुद्दीन खान, अफसर अली, गुज्जी लाल, अबू कमर, राजेश वर्मा, रविंद्र गुप्ता, विमलेश कुमार वर्मा, जितेंद्र मिश्रा, राशिद, सईद अहमद, रामराज मौर्या, जावेद अहमद, सुखपाल, रक्षा राम, बाबूलाल, घनश्याम समेत सभी ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने