अयोध्या,
मकर संक्रांति पर्व पर मोदी पतंग उड़ते हुए दिखेंगे।
राम नगरी में बच्चों में मोदी पतंग उड़ानें का क्रेज ज्यादा है। पतंग विक्रेता कौशल का कहना है कि वे अब तक 4 हजार से ज्यादा मोदी के नाम की पतंगें बेंच चुके हैं। पतंग खरीदने आए बालक नवल ने कहा कि खिचड़ी के पर्व पर हम मोदी जी के नाम की पतंग उड़ाना चाहते हैं। देश के पीएम अच्छा काम कर रहे हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोग मकराना संक्रांति पर्व पर पतंगो की बाजी होती है और बच्चे आसमान में रंग बिरंगे पतंगें उड़ाते हैं। इस वर्ष पतंग बिक्रेता से बच्चे मोदी वाली पतंग की मांग कर रहे हैं । अधिकांश पतंग बिक्रेताओ का कहना है कि इस वर्ष बच्चे मोदी पतंग की मांग ज्यादा कर रहे हैं और इस मोदी पतंग की मांग बहुत है। इस वर्ष मकर संक्रांति यानी खिचड़ी पर्व पर आसमान में रंग बिरंगे पतंगें उड़ते हुए दिखाई देंगे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know