डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक


राम कुमार यादव


बहराइच/ब्यूरो । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि फेज़-5 के लिए प्रस्तावित 207 परियोजनाओं हेतु 01 सप्ताह के अन्दर कार्यदायी संस्था को भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने प्रशासनिक विभाग जल निगम व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि भूमि के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारियों से समन्वय कर भूमि प्राप्त करें। समीक्षा के दौरान पाया गया कि लक्ष्य 263 ग्रामों के सापेक्ष 18 ग्रामों को संतृप्त किये जाने की स्थिति पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया 15 जनवरी 2023 तथा 200 ग्रामों को कनेक्शन ने संतृप्त कर दिया जाए। अन्यथा की स्थिति में दोषी संस्था के विरूद्ध अर्थ दण्ड लगाया जाएगा। 
जल जीवन मिशन फेज-2 के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए अधि.अभि. जल निगम राकेश कुमार ने बताया कि विकास खण्ड बलहा में स्वीकृत परियोजनाओं की संख्या 24 के सापेक्ष 17 में नलकूप बोरिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि 06 में कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार 04 पम्प हाउस का निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया है जबकि 10 में कार्य आरम्भ है। इसके अलावा 08 ओवरहेड टैंक का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा लक्ष्य 283.44 कि.मी. पाईप लाईन के सापेक्ष 194.7 कि.मी. पाईप लाईन बिछा दी गई है तथा लक्ष्य 12238 कनेक्शन के सापेक्ष 3507 कनेक्शन दे दिए गए हैं।  
ब्लाक चित्तौरा में स्वीकृत परियोजनाओं की संख्या 37 के सापेक्ष 30 में नलकूप बोरिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि 04 में कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार 06 पम्प हाउस का निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया है जबकि 08 में कार्य आरम्भ है। इसके अलावा 10 ओवरहेड टैंक का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा लक्ष्य 221.94 कि.मी. पाईप लाईन के सापेक्ष 174.7 कि.मी. पाईप लाईन बिछा दी गई है तथा लक्ष्य 13008 कनेक्शन के सापेक्ष 6369 कनेक्शन दे दिए गए हैं।  
ब्लाक हुज़ूरपुर में स्वीकृत परियोजनाओं की संख्या 38 के सापेक्ष 27 में नलकूप बोरिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि 08 में कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार 09 पम्प हाउस का निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया है जबकि 07 में कार्य आरम्भ है। इसके अलावा 05 ओवरहेड टैंक का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा लक्ष्य 418.46 कि.मी. पाईप लाईन के सापेक्ष 271.6 कि.मी. पाईप लाईन बिछा दी गई है तथा लक्ष्य 13147 कनेक्शन के सापेक्ष 5796 कनेक्शन दे दिए गए हैं। ब्लाक जरवल में स्वीकृत परियोजनाओं की संख्या 46 के सापेक्ष 32 में नलकूप बोरिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि 07 में कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार 10 पम्प हाउस का निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया है जबकि 10 में कार्य आरम्भ है। इसके अलावा 16 ओवरहेड टैंक का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा लक्ष्य 233.16 कि.मी. पाईप लाईन के सापेक्ष 217.7 कि.मी. पाईप लाईन बिछा दी गई है तथा लक्ष्य 9294 कनेक्शन के सापेक्ष 4125 कनेक्शन दे दिए गए हैं।  
ब्लाक कैसरगंज में स्वीकृत परियोजनाओं की संख्या 33 के सापेक्ष 18 में नलकूप बोरिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि 09 में कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार 02 पम्प हाउस का निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया है जबकि 06 में कार्य आरम्भ है। इसके अलावा 05 ओवरहेड टैंक का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा लक्ष्य 162.4 कि.मी. पाईप लाईन के सापेक्ष 123.13 कि.मी. पाईप लाईन बिछा दी गई है तथा लक्ष्य 8540 कनेक्शन के सापेक्ष 3088 कनेक्शन दे दिए गए हैं। ब्लाक महसी में स्वीकृत परियोजनाओं की संख्या 31 के सापेक्ष 18 में नलकूप बोरिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि 03 में कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार 11 पम्प हाउस का निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया है जबकि 04 में कार्य आरम्भ है। इसके अलावा 07 ओवरहेड टैंक का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा लक्ष्य 232.8 कि.मी. पाईप लाईन के सापेक्ष 149.67 कि.मी. पाईप लाईन बिछा दी गई है तथा लक्ष्य 9622 कनेक्शन के सापेक्ष 3088 कनेक्शन दे दिए गए हैं।
ब्लाक मिहींपुरवा में स्वीकृत परियोजनाओं की संख्या 23 के सापेक्ष 04 में नलकूप बोरिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि 09 में कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार 01 पम्प हाउस का निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया है जबकि 03 में कार्य आरम्भ है। इसके अलावा 02 ओवरहेड टैंक का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा लक्ष्य 140.8 कि.मी. पाईप लाईन के सापेक्ष 70.66 कि.मी. पाईप लाईन बिछा दी गई है तथा लक्ष्य 14555 कनेक्शन के सापेक्ष 3331 कनेक्शन दे दिए गए हैं। बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, एसडीएम, बीडीओ, कार्यदायी संस्था व अन्य घटक के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 
                      

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने