पोस्टमार्टम हाउस पर बनेगा अत्याधुनिक प्रतिक्षा शेड
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर। जनपद में स्थित पोस्टमार्टम हाउस अत्याधुनिक होगा। यहां पोस्टमार्टम कराने के लिए आने वालों को हर तरह की आधुनिक सुविधा मिलेगी। अभी पोस्टमार्टम कराने होने वाले शव के परिजनों को तमाम असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।जिलाधिकारी की ओर से पोस्टमार्टम हाउस में अत्याधुनिक प्रतीक्षा शेड का निर्माण कराने का फैसला किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए आने वाले परिजनों की सुविधा के लिए प्रतीक्षा शेड के निर्माण को मंजूरी दी है। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजन प्रतीक्षा शेड का निर्माण करने का आदेश अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को दिया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की ओर से लोक निर्माण विभाग को 5.01लाख रुपए अवमुक्त भी कर दिया गया हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know