काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छठवें दिन सोमवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। प्रशासनिक भवन के सामने चुनाव अधिकारी की सद्बुुद्धि के लिए छात्र संघ प्रत्याशियों ने यज्ञ किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कुछ दिन पहले चुनाव अधिकारी के लापता होने का पोस्टर चस्पा कराया गया था, लेकिन अभी तक वह मिलने नहीं आए। ऐसे में बुद्धि सुधि यज्ञ कराया गया है। ऋषभ पांडेय, संदीप पाल, अखिलेश यादव, विवेक सिंह, प्रतीक गुप्ता, करन प्रजापति, गौरव मौजूद रहे। कुछ दिन पहले छात्रनेताओं ने प्रशासनिक भवन पर ताला जड़ दिया था और धरने पर बैठ गए थे। हंगामे की सूचना पर पहुंचे कुलपति प्रो. एके त्यागी ने छात्रों को केंद्रीय पुस्तकालय के समिति कक्ष में वार्ता के लिए बुलाया। कुलपति ने छात्रों से कहा कि चुनाव के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से बात की है लेकिन अभी वहां से अनुमति नहीं मिली है। इसलिए मैं फिलहाल चुनाव के लिए कोई तिथि निर्धारित करने की स्थिति में नहीं हूं। यह सुनकर छात्रनेता भड़क उठे।
चुनाव अधिकारी की सद्बुद्धि के लिए छात्रों ने किया यज्ञ,
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know