गोंडा के चर्चित भूमि घोटाले में कानपुर की महिला गिरफ्तार,एसआईटी की जांच जारी।
थाना को0 नगर गोण्डा में फर्जी जमीन घोटाले के 51 अभियोग पूर्व में पंजीकृत हुए थे। जिसमें स्थानीय स्तर पर जांच हेतु एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया था। जिसमे से 28 प्रकरणों की जांच एस0आई0टी0 टीम द्वारा की जा रही है। बीते 25 नवंबर 2022 को पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के नेतृत्व में थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा दिनांक 17 दिसंबर 2022 को 03 और सह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसी संदर्भ में शनिवार को थाना को0 नगर मे रोडवेज बस अड्डा तुलसी होटल के पास से मु0अ0सं0-240/16, धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि से सम्बन्धित एक और आरोपी अभियुक्ता राज कुमारी तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त अभियुक्ता ने अपने साथी अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी के साथ मिलकर वादिनी सुन्दरपती पत्नी स्व0 सतीष चन्द्र निवासिनी ग्राम पथवलिया थाना को0 नगर जनपद गोण्डा की जमीन जाल-साज व कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी बैनामा करा दिया था। अभियुक्ता के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
ब्यूरो हेड गोंडा_ प्रशांत मिश्रा।
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know