✍️
*Ssp साहब जिले के कई थानों में अवैध शराब से होती है मोटी कमाई केवल खानापूर्ति कें लिए होती है 60 आबकारी ऐक्ट में चलाना तुरंत होती है जमानत*
अयोध्या।
महानगर में यातायात व्यवस्था में बदलाव के बाद ssp मुनिराज जी का ध्यान अवैध शराब की तरफ गया है। महराजगंज, taraun, बीकापुर, कैंट, अयोध्या/सिटी कोतवाली में बढ़े पैमाने पर बनती है। आबकारी व स्थानीय पुलिस को रहती है जानकारी लेकिन जब कोई नया अधिकारी आता है या अभियान चलता है तो ही चुनिंदा लोगो को गिरफ्तार कर 10 से 20 लीटर शराब बरामद करवा लेते है।
आजादी के बाद जिले में कई ऐसे गांव है जहां अगर रोज छापे पढ़े फिर भी वहा से अवैध शराब का धंधा बंद नही होता है। सोनेडआड़ गयासपुर pilice चौकी काफी मशहूर है। इसी तरह बीकापुर के जलालपुर माफी, टोरोमाफी, जैनपुर, भवापुर, खेवली, मलेथू, बिलारी, बछरामपुर सहित कई गांव में कच्ची शराब खुलेआम बनती और बिकती है।
*तारुन थाने के सोनेदार गांव से तो शराब बाहर भेजी जाती है।* Co सदर डा राजेश तिवारी ने केवल एक ही दिन में रैकेट को सामने किया है अभी कई गांव है वहा पर अवैध शराब का कारोबार होता है। इसे कुछ  कथित नेता, कथित पत्रकार, समाजसेवी और राजनैतिक दल के नेताओ का संरक्षण मिला है। पुलिस के दविश मारने से पहले ही नेताओ का फोन बजने लगता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने