जौनपुर। चुनाव में मतदान करने की कुलपति ने दिलाई शपथ
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की उपस्थिति में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने शिक्षक, छात्र और विद्यार्थियों को चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलाई।
यह समारोह निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। समारोह में विद्यार्थियों की ओर से मैं भारत हूं गीत का गायन प्रस्तुत किया गया। कुलपति ने कहा कि मतदान दिवस बनाने का मुख्य कारण है कि लोगो को मतदान के महत्व को बताया जाए ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो और सही उम्मीदवार को चुने जिससे हमारा देश विकास की ओर अग्रसर हो। इस अवसर पर छात्र अधिष्ठाता कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी ने मतदाताओं को जागरूक किया और उनके मत की कीमत को समझाया। समारोह का संचालन कार्यक्रम संयोजक डा मनोज पांडेय ने किया। इसके बाद वोट जैसा कुछ नहीं, वोट डालेंगे हम जरूर विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई। कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय. परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, एआर, अजीत सिंह, बबिती सिंह, प्रो. अजय प्रताप सिंह डा. रसिकेश, डा. सुनील कुमार, डा. मंगल प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know