संवाददाता रणजीत जीनगर
 सिरोही - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में शिक्षक अभिभावक दक्षता मंथन बैठक संपन्न हुई ।प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने बताया कि कक्षा तीन  से आठ में पढ़ने वाले सभी बालिकाओं के अभिभावकों ने बैठक में भाग लिया ।कार्यक्रम प्रभारी गोपालसिंह राव ने राजस्थान सरकार की बाल कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।राव ने विद्यालय की शैक्षिक प्रगति, सह शैक्षिक गतिविधियों तथा विद्यालय की निरन्तर प्रगति व उपलब्धियों के बारे से अभिभावकों को बताया । परीक्षा प्रभारी व्याख्याता प्रतिभा आर्य ने विद्यालय की समस्त परीक्षाओं से संबंधित गतिविधियों व बालिकाओं की प्रगति की जानकारी दी ।बैठक को वरिष्ठ  व्याख्याता राजेंद्र कोठारी, भगवतसिंह देवड़ा महेंद्र कुमार प्रजापत, श्रीमती चंद्रकांता चौहान ने संशोधित किया। बैठक में एसडीएमसी के सदस्य सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवड़ा ने अभिभावकों को सफाई शिक्षा एवं योग की महत्ता समझाई । बैठक में सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एसडीएमसी सदस्य जसवंतसिंह परमार ,मंजूर अली, धनराज खत्री, हंसाराम रावल विद्यालय के वर्षा त्रिवेदी, देवीलाल,लता किरण बंसल,सुमन कुमारी , तृप्ति डाबी,रीना कोटेचा,जया दवे, भारती सुथार , रमेश कुमार मेघवाल , सोनल राठौड़ सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने