जलालपुर,अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादियों की भीड़ उमड़ी। सुबह शुरू हुई जनसुनवाई में जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन के आने से पहले जहां इक्का दुक्का फरियादी पहुंच रहे थे वही 12 बजकर 18 मिनट पर जिलाधिकारी के पहुंचने के बाद फरियादियों की लंबी कतार लग गई। सभागार में पहुंचे जिलाधिकारी ने बेतरतीब खड़े फरियादियों की अलग लाइन लगाने का आदेश दिया।12 बजकर 38 मिनट पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा भी सभागार में पहुंच गए।महमदपुर ओदरपुर की महिला सुनीता जिलाधिकारी के समक्ष रो पड़ी। उसने बताया कि बटवारे में 1990 में पट्टा युक्त जमीन मेरे हिस्से में आई। सरकार ने प्रधानमंत्री आवास की धनराशि दी गई।दो माह पहले छप्पर युक्त मकान को गिरा कर जैसे ही निर्माण शुरू किया गया प्रधान और लेखपाल ने सरकारी जमीन कह कर रोक दिया गया। दूसरे के घर में शरण ली है।जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष जैतपुर को प्रधानमंत्री आवास निर्माण कराने का निर्देश दिया।इसी कड़ी में वाजिदपुर के पहलवान ने चौथी बार और छाछू मोहल्ला के दिलीप गुप्ता ने 40 वे बार रास्ता पर रखी गई ईंट हटाकर रास्ता खाली कराने की शिकायत किया। संपूर्ण समाधान दिवस में डीडीओ वीरेंद्र सिंह, सीएमओ श्रीकांत शर्मा, डीआईओयस मनोज गिरी,बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, डिप्टी कमिश्नर उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, निदेशक मत्स्य पूजा गौतम, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव, बीडीओ आरपी मिश्रा अनुराग सिंह, अधीक्षण अभियंता एके वशिष्ठ, डीपीओ दिनेश मिश्र, एसडीएम हरिशंकर लाल,सीओ देवेंद्र कुमार, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, सीडीपीओ बलराम सिंह, कोतवाल संत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, थानाध्यक्ष अभय कुमार, समेत प्रशासन के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर_ 9838550303,8112931792
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know