बलरामपुर//थारू जनजाति के युवाओं को कौशल आधारित उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ द्वारा उच्च शिक्षा प्रसार अभियान का शुभारंभ थारू विकास केंद्र पचपेड़वा बलरामपुर में शुरू किया गया l
यह अभियान एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया l कार्यक्रम में उपस्थित इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने कहा, इग्नू जिससे जन-जन के विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है शिक्षा से वंचित समूहों को शिक्षा प्रदान कर उन्हें विकास की मुख्यधारा में जोड़ने हेतु प्रयासरत है l
इसी प्रयास को मूर्त रूप देते हुए थारू जनजाति के युवाओं के लिए इस विशेष अभियान को चलाया गया है, जिसके माध्यम से उन्हें विभिन्न कौशल परख पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा जिससे उनको प्रशिक्षित किया जा सके l
श्री प्रताप पांडे, प्रधानाचार्य, महाराणा प्रताप ग्रामोदय इंटर कॉलेज ने इग्नू द्वारा संचालित इस अभियान की प्रशंसा की एवं थारू जनजाति के युवाओं को इससे लाभ लेने के लिए प्रेरित किया l
डॉ जयप्रकाश बर्मा, सहायक आचार्य, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गवर्मेंट पीजी कॉलेज, लखनऊ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं थारू जनजाति के युवाओं को राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार स्कीमों के विषय में अवगत कराया l
एम.एल.के.पीजी कॉलेज बलरामपुर के प्राचार्य डॉ .जे.पी पांडे ने युवाओं से ऑनलाइन माध्यम द्वारा संवाद स्थापित किया एवं अध्ययन केंद्र द्वारा हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया l
इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ आलोक शुक्ला ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी l
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know