जौनपुर। सीवर बिछाई गई सड़कों को तत्काल मोटरेबल किए जाने के निर्देश
जौनपुर। प्रमुख सचिव/प्रबन्ध निदेशक, जल निगम अनिल कुमार व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर हेतु निर्माणाधीन सीवरेज योजना की समीक्षा बैठक जल निगम के अधिकारियों तथा कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोेक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा0लि0, नोएडा के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
समीक्षा बैठक में परियोजना की धीमी प्रगति पर एवं अन्य खोदी गयी सड़कों के समयान्तर्गत मोटरेबल व स्थायी पुर्नस्थापना न किये जाने से जनमानस के आवागमन में हो रही असुविधा पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई व कार्यकारी फर्म के जी0एम0 फतेह शर्मा को कड़े निर्देश दिए गए कि मैनपावर व टी0एण्ड पी बढ़ाते हुए प्रत्येक दशा में कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करायें तथा जिन रोडों को खोदकर सीवर बिछाया जाये उन्हें तत्काल मोटरेबल किया जाए, जिससे जनता के आवागमन में कोई भी असुविधा न हो, अन्यथा की दशा में फर्म के विरूद्ध कठोरतम् कार्यवाही की जाएगी।समीक्षा बैठक के बाद गांधी तिराहा के पास चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया तथा मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिया गया कि सीवरेज कार्यो की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाए। बैठक व निरीक्षण के दौरान जी0एम0 फतेह शर्मा द्वारा प्रमुख सचिव को आश्वासन दिया गया कि खोदी गई सड़कों को तत्काल मोटरेबल करते हुए योजना को माह-अप्रैल, तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know