जौनपुर। दिव्यांगजनों के सहायतार्थ बिज़नेस एक्सपो मेला का भव्य समापन राज्यमंत्री द्वारा संपन्न
जौनपुर। नव वर्ष पर लायंस क्लब क्षितिज द्वारा दिव्यांगजनों के सहायतार्थ एक बिज़नेस एक्सपो मेला दिनाँक 1 जनवरी को राजमहल मे आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 ई के मंडल अध्यक्ष लायन सी.ए. सौरभ कांत व लायंस क्लब क्षितिज के संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू व अध्यक्ष विष्णु सहाय और चेयरमैन संजय गुप्ता के द्वारा किया गया। मंडल अध्यक्ष द्वारा सारे स्टाल का भ्रमण किया गया।
बिजनेस एक्सपो मेले में चुनिंदा ब्रांड के ऑटो स्टाल, इलेक्ट्रॉनिक स्टॉल , फूड स्टॉल, बुटीक स्टॉल, गेम्स , बच्चों के झूले, घुड़सवारी आदि रहे। मेले मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक्सपो मेले में दिन भर लोगों की भीड़ रही। मंडल अध्यक्ष द्वारा पीस पोस्टर कॉन्टेस्ट के मंडल लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बच्ची वर्णिका आनंद को स्टेज पर माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सी.ए. सौरभ कांत ने सभी को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि लायन्स क्लब क्षितिज द्वारा ये दिव्यांग सहायतार्थ मेला बहुत ही सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य है ये क्लब मण्डल का विशिष्ठ क्लब है, इस तरह के आयोजन से लायन्स की छवि समाज में बेहतर बनती है और पारिवारिक सौहार्द भी बढ़ता है।दिव्यांग बच्चों को जो मेले में आए हुए उन्हें टिफिन बाटी गई। इस मेले का भव्य समापन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के हाथों संपन्न हुआ। राज्य मंत्री के हाथों से मेले की आय से 9 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल बांटी गई। कार्यक्रम के अंत में संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विनीत सेठ गहना कोठी के सहयोग से मेले का आयोजन हुआ, जिसके लिए संस्था द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। मेले के आयोजन मे कार्यक्रम चेयरमैन संजय गुप्ता को चेयरमैन अतुल सिंह व प्रदीप सिंह कार्यक्रम संयोजक राजेश किशोर, हफीज शाह, धर्मेंद्र सेठ, सर्वेश जायसवाल देवेंद्र सिंह पिंकू संजय जायसवाल, दिलीप जायसवाल व हसन अब्बास व भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम के अंत में सचिव देव आनन्द द्वारा एक्सपो मेला कमेटी व सभी सहयोग कर्ताओं , मेले सहयोग करने वाले जौनपुर के सम्मानित लोगों का , मेले के सफल आयोजन में शामिल विभिन्न ब्रांड के स्टॉल्स के प्रोपराइटर आदि सभी व लायन सदस्यों व पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन अतुल सिंह व हर्षित गुप्ता के द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know