जौनपुर। तीन सदस्यी जांच टीम ने खोल दी प्रधान और सचिव की पोल
पीएम आवास हेतु भेजे गए 17 पात्रो में से सिर्फ दो मिले पात्र
खुटहन,जौनपुर। खुटहन खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा नामित तीन सदस्यीय जांच टीम ने पीएम आवास मामले में ग्राम प्रधान व सचिव की पोल खोलकर रख दिया। फोन पर एक ग्रामीण की शिकायत पर बीडीओ की सतर्कता व सजकता से सरकारी धन का दुरुपयोग होने से बच गया।
गौरतलब है कि गोबरहा ग्रामप्रधान और सचिव के द्वारा 17 ग्रामीणों को पीएम आवास हेतु पात्र बताकर ब्लॉक पर एक सूची बनाकर भेजी गई थी। खंड विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि फोन कर एक व्यक्ति ने सूचित किया कि गाँव के अपात्रों को कागज पर पात्र बताकर आवास दिया जा रहा है। इतना सुनते ही बीडीओ श्री सिंह ने मामले की तह तक जाने हेतु तत्काल तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दिया। सदस्यों ने गॉव जाकर जमीनी जांच की तो हकीकत सामने आ गई। प्रधान व सचिव द्वारा ब्लॉक मुख्यालय पर भेजी गई 17 लाभार्थी पात्रो की सूची में से सिर्फ 2 ही पात्र मिले। बीडीओ ने 15 अपात्रों को सूची से नाम कटवा दिया। इसी तरह अभी कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत बीरी समसुददीनपुर की जांच में भी भ्रष्टाचार की पोल खुल चुकी है। इन दो जांचों से यह साबित हो रहा कि ग्राम प्रधान, सचिव से मिलीभगत करके अनुचित तरीके अपने चहेतों को पात्र बताकर सरकारी धन का बंदरबांट करने का प्रयत्न कर रहे हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ अपात्रों को दिया जा रहा है। इसी तरह की जांच यदि अन्य गावों में कराई जाए तो कागज पर कई पात्र, जमीनी जांच में अपात्र निकलेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know