महावन 6 जनवरी । श्री शिव महापुराण कथा शोभायात्रा के साथ शुरू । श्री शिव महापुराण का पूजन रुद्री पाठ किया था रहा है । आयोजक
सभी भक्तजन एवं धर्म युग निर्माण अभियान हैं श्रीधाम नगला तेजा में
विगत दिन श्री गणेश पूजन के साथ शुरू हुआ 18 वहां माघ महोत्सव ।
इस अवसर पर मंदिर के महंत श्री राम गिरी बाबा ने पोथी को शिर पर धारण किया । सर्व श्री रामवीर सिंह जय भोले ,कमल सिंह ,गीतम सिंह ,ओम प्रकाश अग्रवाल, महेश शर्मा ,श्री राधे श्याम सत्य प्रकाश सारस्वत , पंकज गंधार , प्रियांसू , करन सिंह वघेल, पप्पू सिंह एवं नरोत्तम अग्रवाल सहित अन्य भक्तों ने भाग लिया । व्यास पीठ से धर्माचार्य विजयानंद सरस्वती संक्रांति ने कोरोना वायरस महामारी से मुक्ति के लिए श्री शिव महापुराण का पूजन कर कलश शोभा यात्रा प्राचीन गंगोला मंदिर से शुरू हुई ।तो गांव की परिक्रमा देते हुई माता पथवारी जी एवं अन्य मंदिरों की पूजा अर्चना कर कथा स्थल पहुंची । इसमें प्रियंका , गुड्डी , हेम लता , सुशीला, राधा देवी, महादेवी आदि सहित अन्य कन्या एवं महिलाओं नें मंगल कलश धारण किए ।
कथा समय दो पहर 1 बजे से 4:30 बजे हवन पूजन सुबह 8 से 10 बजे तक है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know