*हाथी के हमले में मृतक  के परिवारजनों को सौंपी गई मदद*


पवन कुमार यादव



बहराइच । जिले के मोतीपुर तहसील अंतर्गत विकासखंड मिहीपुरवा के भारत नेपाल सीमा से सटे गांव बर्दिया में कुछ दिन पहले  सुरेश की जंगली हाथी के हमले में मौत हो गई थी जिसको लेकर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी गिरिजापुरी रमेश चौहान ने जंगली हाथी के हमले में मृतक सुरेश कुमार निवासी बर्दिया के घर पहुंचकर डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के द्वारा 10 हजार की आर्थिक सहायता मृतक की पत्नी रीना के बैंक खाते में ट्रांसफर किया एवं पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा आसपास के ग्रामीणों से मिलकर जंगली हाथियों से सुरक्षा के उपाय भी बताएं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बर्दिया श्याम लाल , बाघ मित्र हरि भगवान यादव , गज मित्र राममिलन समेत कई ग्रामवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने