उतरौला(बलरामपुर)सोमवार शाम से लगातार चल रही बर्फीली हवाओं के झोकों के बाद गलन भरी सर्दी से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया है।
हालात यह है कि हाथ पैर पूरी तरह सर्दी से जकड़ने लगे।दुकानों पर ग्राहकों का टोटा नजर आया जरूरतमंद लोग ही घरों से बाहर निकले और जल्दी ही काम निपटाकर वापस घरों को रवाना हुए।शीत लहरी से घरों में दुबकना लोगों ने मुनासिब समझा और सर्दी से निजात पाने के लिए दिनभर अलाव सेंक कर ठंडक मिटाने की कोशिश की।दोपहर में भी सूर्यदेव आसमान की ओट से निकलने की जुर्रत कर सके, आलम यह रहा कि सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा वाहन चालकों ने भी अपने वाहनो को सड़क किनारे खड़ी कर अलाव सेंकते दिखे।मौसम जानकारों की मानें तो दिन भर तेज हवाओं की वजह से गलन जारी है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know