खुटहन। मंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

खुटहन,जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश यादव ने रविवार को क्षेत्र के पांच गांवों में मनरेगा से संचालित एक करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

सबसे पहले नदौली गांव पहुंचे मंत्री ने 39.13 लाख की लागत से बनाए गए तीन अलग अलग सीसी रोड और उसके परितः बनी पक्की नाली का लोकार्पण किया। यहां से निकल इनका काफिला ईश्वरपुर सलहदीपुर पहुंचा। यहां 19.17 लाख की लागत से बने शीशी रोड का लोकार्पण किया। उसके बाद वे बगल गांव मोलनापुर पहुंचे। जहां 17.91 लाख की लागत से बनाए गए दो सीसी रोड और खड़ंजा का लोकार्पण किया। उन्होंने दिदखोरा गांव में 18.40लाख और मैदासपट्टी में भी 18.40 लाख की लागत से बनाए जाने वाले पंचायत भवन का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। मैदासपट्टी गांव में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े परिवारों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कटिबद्ध है। ग़रीबों के उत्थान के लिए सड़क,बिजली, पानी,आवाश, शौचालय, पेंशन, खाद्यान्न आदि सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ और सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह सजग है। किसानों को लाभ और छात्रों को सुविधाएं दी जा रही है। ब्यावसायिक वर्ग खुद को महफूज व सुरक्षित महसूस कर अपने धंधे चला रहा है। बाबा के बुलडोजर से भयभीत अपराधी खुद आत्मसमर्पण कर दे रहे हैं। भागने वाले अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो रहे हैं। इस मौके पर जगन्नाथ यादव, मनरेगा अकाउंटेंट राहुल मिश्रा, प्रभारी एडीओ आईएसबी राजेन्द्र सिंह सोनल,अवर अभियंता विमलेश कुमार, तकनीकी सहायक अजय सिन्हा,अभिषेक सिंह, अखिलेश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने