उतरौला (बलरामपुर)
उतरौला के कुंडा ग्राउंड में चल रहे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में उतरौला सुपर किंग्स ने पठान राइडर को 13 रनों पराजित कर लगातार तीसरी बार चैंपियन बनी।
 पठान राइटर ने टॉस जीतकर यूएसके को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। युएसके ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में पठान राइडर्स को जीत के लिए 90 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पठान राइडर 10 ओवर की समाप्ति तक चार विकेट गवांकर 77 रन ही बना सकी। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने पर यूएसके के अकरम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले विक्की को मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया। शिवा, आकाश, सैफ, अंकुर, दिवाकर, रजत का चुस्त क्षेत्र रक्षण यूएसके को विजई बनाने में अहम योगदान रहा।  कॉमेंटेटर इमरान उर्फ भोलू के रोचक कमेंट्री का क्रिकेट प्रेमियों ने खूब आनंद उठाया। 
मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी व कांग्रेस पार्टी से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के दावेदार मंजूर कुरैशी, देवानंद गुप्ता सादिक पठान ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। मंजूर कुरैशी ने टूर्नामेंट अध्यक्ष रहीम बाबा, आयोजक अबू सालेह, सैफी, इलियास, शाहबाज खान,अंकुर गुप्ता, बाबू चौधरी को सफल टूर्नामेंट की बधाई देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होते रहना चाहिए क्योंकि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कभी कमी नहीं रही। 
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं से ही प्रतिभाएं सामने आती है जो जिला स्तर फिर प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करती हैं।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने