आज विश्व हिंदू परिषद के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गोंडा के प्रखंड पंडरी कृपाल के सुभागपुर बाजार में समरसता भोज , सम्मेलन , और कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया ।
कार्यक्रम को सामाजिक समरसता के प्रांत पूर्णकालिक आदरणीय धर्मेंद्र , प्रांत सयोजक बजरंग दल महेश तिवारी,प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य आदरणीय राजकुमार , महंत साहेब दयाल दास महराज ने संबोधित किया ।
तत्पश्चात इटियाथोक प्रखंड के नरौरा भर्रापुर में आयोजित कार्यक्रम में सभी ने संबोधित किया ।
जिला प्रचार प्रमुख आलोक ने गीत कराया ।
कार्यक्रम में सत्संग प्रमुख श्री अशोक , पंडरी कृपाल के सत्संग प्रमुख श्री राकेश गुप्ता , गोंडा के संगठन मंत्री विवेक अग्निहोत्री , इटियाथोक के पूर्व अध्यक्ष श्री जगदम्बा प्रसाद , विनोद शुक्ला सहित कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता , पूज्य संत व राम भक्त उपस्थित रहे ।
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know