प्रेस नोट थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या दिनाँक 02/01/2023
*लूट में वांछित तीन नफर अभियुक्त मय एक लैपटाप, एक फिंगर मशीन, एक आइरिस स्कैनर के साथ गिरफ्तार किया गया।*
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या श्री मुनिराज जी के दिशा – निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के मद्देनजर श्री अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद अयोध्या, श्री आशीष निगम क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के पर्यवेक्षण में तथा श्री अमरजीत सिंह निरीक्षक थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व में थाना इनायतनगर पुलिस टीम के द्वारा तीन नफर अभियुक्त 1.अंकुर यादव पुत्र दीनानाथ यादव 2. महेश शुक्ला उर्फ गोलू पुत्र सूर्यभान शुक्ला 3.अरुण कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामशरन विश्वकर्मा को एक अदद लैपटाप HP कम्पनी,एक अदद फिंगर मशीन सुप्रीमा आई एन सी कम्पनी, एक अदद आइरिस स्कैनर CMITECH कम्पनी के साथ दिनांक 02.01.2023 को समय करीब 13.20 बजे रेवतीगंज से आस्तीकन मार्ग पर थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 533/2022 धारा 394/308/120बी/411 भादवि थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त –
1.अंकुर यादव पुत्र दीनानाथ यादव उम्र 20 वर्ष निवासी रजऊपुर बारुन बाजार थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
2. महेश शुक्ला उर्फ गोलू पुत्र सूर्यभान शुक्ला उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मवई खुर्द थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
3.अरुण कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामशरन विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी परसपुर सथरा थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
बरामद सामान का विवरण- एक अदद लैपटाप HP कम्पनी,एक अदद फिंगर मशीन सुप्रीमा आई एन सी कम्पनी, एक अदद आइरिस स्कैनर CMITECH कम्पनी
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 रजनीश कुमार पाण्डेय प्रभारी चौकी हैरिंग्टनगंज थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
2. उ0नि0बबलू कुमार, चौकी प्रभारी बारुन बाजार थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या
3.का0 अमित यादव, थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know