ब्यूरो चीफ विकास कुमार निषाद की रिपोर्ट
जलालपुर, अंबेडकर नगर। लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत जलालपुर नगर मंडल में भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के नेतृत्व में मुख्य अतिथि लोस जिला संयोजक अवधेश द्विवेदी ने नगर में विभिन्न सरकारी योजनाओं के संयोजक के यहां नगर प्रवास किया । जलालपुर नगर में स्थित श्री शीतला माता मठिया मंदिर में दर्शन के उपरांत लोकसभा प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज में भी सहभागित की।इस अवसर पर कमेटी द्वारा गरीब व असहाय लोगों को कंबल भी वितरण किया गया । मौके पर पूर्व विधायक सुभाष राय, संजीव मिश्र, मीसम रजा,आनंद मिश्र,गोलू जायसवाल, देवेश मिश्र, विकाश निषाद ,विजय कुमार, श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे। नगर में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रमो के माध्यम से नगर वासियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए लोकसभा जिला संयोजक ने सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया। प्रवास के दौरान सुरेश गुप्त, सतनाम सिंह, रामवृक्ष भार्गव, निधि चौहान, अजीत निषाद, गुड्डी चौहान , डॉॉक्टर महेंद्र प्रताप चौहान,अमित मद्धेशिया,संजय सोनकर ,सोनू उर्फ आनंद जायसवाल,दिलीप यादव, रोशन सोनकर आदि मौजूद रहे। वही मकर सक्रांति के अवसर पर यूनियन बैंक के बगल दुर्गेश अग्रहरि, बृजेश सिंह आदि व्यापारियों द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know