रामचरित मानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में हुआ प्रदर्शन
सपा नेताओं की सोच सदैव सनातन विरोधी ही रही हैं : अक्षय शुक्ला
बलरामपुर
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा श्रीरामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए वीर विनय चौराहे पर उनका पुतला दहन किया तथा नगर कोतवाली के तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।
भाजयुमो महामंत्री अक्षय शुक्ला एवं अमन बंसल के नेतृत्व में स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका गया एवं नगर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करके, स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
भाजयुमो महामंत्री अक्षय शुक्ला ने कहा कि रामचरितमानस करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है। स्वामी प्रसाद एवं सपा नेताओं की सोच सदैव सनातन धर्म के विरोध करने वाली रही हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
भाजयुमो महामंत्री अमन बंसल ने कहा की समाजवादी पार्टी सदैव हिंदू विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहती हैं। उनके खिलाफ शक्त से शक्त कार्यवाही होनी चाहिए।
विरोध प्रदर्शन में जिला महामंत्री भाजयुमो अक्षय शुक्ला,अमन बंसल,भाजयुमो नगर अध्यक्ष सौरभ तुलस्यान,जिला उपाध्यक्ष ऋषभ सिंह,जिला मंत्री अजीत ओझा,संत प्रकाश तिवारी,जयंत सिंह,जिला कार्यालय प्रभारी तरंग श्रीवास्तव,सूरज तिवारी,शौर्य मिश्रा,शिवम मौर्या,अभिषेक साहू,सिद्धार्थ साहू,सिद्धांत रस्तोगी तथा अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know