जौनपुर। भजन संध्या में निरहुआ और आम्रपाली की प्रस्तुति
जौनपुर। शीतला चैकियां धाम में भजन संध्या व जागरण में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे के एक झलक पाने के लिए प्रसंशको की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चैकियां धाम में चल रहे त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव में फिल्मी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ व आम्रपाली दुबे का आगमन हुआ। सर्वप्रथम दोनो कलाकारों ने शीतला माता मन्दिर में मत्था टेका।
पंडाल में पहुंचने पर दोनो कलाकारों ने मां शीतला माता रानी जी के चित्र पर धूप, दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। मंच पर पहुंचने पर राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव प्रदीप तिवारी, सुजीत मौर्य, अमर जौहरी, आयोजक भोजपुरी फिल्म एक्टर आशीष माली ने माल्यार्पण कर अंग वस्त्र मातारानी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। भोजपुरी फिल्म एक्टर आशीष माली के जौनपुर नगरिया में शीतला मंदीरिया के गाने पर सहयोगी कलाकार सीमा चैधरी के साथ शानदार गीत प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया। दिनेश लाल यादव निरहुआ आम्रपाली दुबे ने भी हे राजा हमके चैकियां धाम घुमा द चल के चैकियां धाम दर्शन करा द शीतला माई के दर्शन करा द की शानदार प्रस्तुति की।रविंद्र सिंह ज्योति ने अपने भजनों से शानदार प्रस्तुति की। लखनऊ से आए गायक कलाकार अंगद राम ओझा ने भक्तिमय कहरुवा धुन से श्रोताओ को भावविभोर कर दिया। वाराणसी से पधारी अंजली उर्वशी ने देवी गीत पचरा गाकर शानदार प्रस्तुति दी।मन्दिर प्रबंधक अजय पंडा, शीतला मंदिर महंत विवेकानंद पंडा, रिंकू श्रीवास्तव, पूनम माली, मनीयोगिता तिवारी, लालमनि माली,मनोज मौर्य, मोनी पंडा,सूरज सेठ, टप्पू पंडा, समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know