राम कुमार यादव
ग्रामीण परिवेश की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगी सांसद खेल स्पर्धा: अक्षयवर लाल गोंड
बहराइच/ ब्यूरो। सांसद खेल स्पर्धा के सफल आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट में सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड की मौजूदगी में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सांसद व जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि ‘‘सांसद खेल स्पर्धा योजना’’ का मुख्य उद्देश्य है कि ग्राम, ब्लाक व तहसील स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को खेल के प्रति उत्साहित किया जाय। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में मेधा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता इस बात की है कि छिपी हुई मेधा को पहचान कर उसे तराशा जाय। श्री गोंड ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में छिपी हुई मेधा को पहचानने में सांसद खेल स्पर्धा योजना मील का पत्थर साबित होगी। सांसद ने सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की शासन की मंशानुरूप सांसद खेल स्पर्धा का प्रत्येक स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजित करें ताकि योजना के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रताप सिंह, बीएसए अव्यक्त राम तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know