सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान_
ये पूरी साजिश है,जिसमें किसी बड़े उद्योगपति का हाथ है,यही खिलाड़ी जो हमारी कल तक तारीफ करते नहीं थकते थे,आज वो ऐसा आरोप लगा रहे हैं -बृज भूषण शरण सिंह ।
क्या ये कोई छोटा मामला है जो दब जाएगा, मुझे जांच करने से कोई परेशानी नहीं , ये आरोप बहुत बड़े है जांच कौन करेगा ये आने वाला समय बताएगा- सांसद।
ये लोग जो बैठे हैं ये 03 परसेंट हैं , मेरे साथ 97 परसेंट लोग हैं आप वोटिंग करा लें,आरोप निराधार हैं, मैं आगे कुछ नहीं करूँगा, मुझे सोचने का मौका दीजिये - अध्यक्ष कुश्ती संघ।
ब्यूरो रिपोर्ट गोंडा_ प्रशांत मिश्रा।
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know