बलरामपुर:- जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि,  स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर जश्ने हिंदुस्तान कार्यक्रम का किया शुभारंभ


असगर अली



उतरौला (बलरामपुर)
जश्ने हिंदुस्तान कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, विधायक प्रतिनिधि डॉ रमाकांत वर्मा व स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष अंजू देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। 
मंच पर उपस्थित शायर, शायरा, कवि,व कवित्रीयों का माल्यार्पण किया गया बुके देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कवित्री ज्योतिमा शुक्ला रश्मि ने सरस्वती वंदना पढ़ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद एचआरए इंटर कॉलेज की छात्रा मिस्बा परवीन, शिफा खान, फिज़ा खान, अरीबा फिजा द्वारा कवि सम्मेलन में आए हुए अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत पड़ा गया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी विशिष्ट अतिथि हसीब खां एंव डॉ रमाकांत वर्मा को आयोजकों द्वारा माल्यार्पण, बुके व बैच अलंकरण कर सम्मानित किया गया। 
अब्दुल करीम मेमोरियल हास्पिटल के प्रबंधक डॉ ए रहीम सिद्दीकी, बलरामपुर पैथालॉजी के मैनेजर राकेश श्रीवास्तव, स्कालर एकाडमी इंटर कालेज के प्रबंधक असलम शेर खान, एमजे एक्टिविटी स्कूल के मैनेजर समीर रिज़वी, तवक्कल हुसैन रिजवी, सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के ओनर सैयद फहमीद रज़ा, डॉक्टर एहसान खान, डॉक्टर हिना कौसर, डॉक्टर परवेज अहमद, महेंद्र पांडे, वाइट क्रिसेंट ग्रुप, खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह, ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार मौर्य, परिषदीय शिक्षक मोहम्मद फिरोज, स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष अंजू देवी, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे, उपनिरीक्षक शमशाद अली, लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी, लाइफ केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अहमद खान,अल रहमानी हास्पिटल डा०नजर मोहम्मद‌,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूप चंदगुप्त, किसान रामचंद्र वर्मा, हाकी खिलाड़ी एजाज मलिक, खालिद उमर खान, एडवोकेट वीरेंद्र सिन्हा, ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ सीपी सिंह, युवा आईकान एसआर करीम, प्रधान अमरनाथ वर्मा, पूर्व शिक्षक देवता प्रसाद तिवारी, समाज सेविका डॉक्टर इला देवी, मोहसिन इदरीस खान मामून, मंजूर कुरैशी, डॉ नजर मोहम्मद, इंटरमीडिएट मेधावी नरगिस अली, राम सजन यादव व हाई स्कूल मेधावी एस डीडवानिया समेत तहसील क्षेत्र के अनेक विभूतियों को समाज, शिक्षा, स्वास्थ्य, विधि, खेल आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को हिंदुस्तान द्वारा मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मशहूर कवि डाक्टर राकेश ऋषभ ने पढ़ा 
मैं हूं इंसा तुम भी तो इंसान हो,
मैं हूं भारत तुम भी तो हिंदुस्तान हो।
आओ करें मिल कर विकास देश का,
न हम बलिदान हों न तुम कुर्बान हों।।
 
तुम भी खबरदार हम भी खबरदार,
तुम्हारे पास है कटार तो हमारे पास है तलवार।
दुश्मनी मिटाकर आओ हम तुम गले मिले,
बनो तुम भी समझदार बने हम भी समझदार। को सुनकर लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा।
शुजा उतरौलवी ने अपना बेहतरीन कलाम पेश करते हुए पढ़ा 
मुल्क की आनबान ज़िंदाबाद
ये मेरा नौजवान ज़िंदाबाद
मेहनतें सबकी इनमे हैं शामिल
है जो हिंदोस्तान ज़िंदाबाद
अब भी सारे जहां अच्छा है
मेरा भारत महान ज़िंदाबाद 
दूसरे मुल्क पस्त आए नज़र
देखकर इसकी शान ज़िंदाबाद
मीडिया है जो मुल्क की मेरे
वो बढ़ाती है मान ज़िंदाबाद 
खेती भारत की लहलहाती हुई 
कह रही है किसान ज़िंदाबाद 
दिल में मेरे रची है और बसी
उर्दू हिंदी ज़बान ज़िंदाबाद 
आंच इसपर न आने देंगे कभी
है शुजा की ये जान ज़िंदाबाद। 
विश्व विख्यात शायर साहिल इलाहाबादी ने कौमी एकता पर लोगों में जज़्बात को जगाते हुए पढ़ा 
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई कहते हैं,  
यहाँ तिरंगा ही लहराया जायेगा जब तक दुनिया क़ायम है। दुनिया वालो 
जशन-ए-हिंदुस्तान मनाया जायेगा 
अफ़ज़ल इलाहाबादी ने पढ़ा 
मेरी तामीर मुकम्मल नही होने पाती
कोई बुनियाद हिलाता है चला जाता है
गुले सबा फतेहपुरी ने पढ़ा 
अजीब दर्द है दिल से जुदा नहीं होता 
बहोत इलाज किया फ़ायदा नहीं होता 
वो चाहे छू ले सितारे भी हाथ से लेकिन 
कभी भी बाप से बेटा बड़ा नहीं होता। को सुनकर श्रोता झूम उठे 
अकमल बलरामपुरी ने अपने अंदाज में पढ़ा
अभी बन्द होती आँखों के कई अरमान बाक़ी है
हमारी टूटती साँसों में हिंदुस्तान बाक़ी है।
प्रियंका गुप्ता ने अपनी पेश करते हुए 
कैसे भुला सकुंगी यह सत्कार आपका ।  आभार व्यक्त करती हूं सौ बार आपका ।।
दिल से दुआ यह देती है प्रियंका आपको, फूले फले जहान में परिवार आपका ।।

कुसुम कुमारी ने पढ़ा 
 स्वप्न सुहाने गए वह सब छिन
कहां गए वह बचपन  के दिन

 *जश्ने हिन्दुस्तान कार्यक्रम का सफल संचालन उसमान उतरौलवी ने किया*।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने