उतरौला( बलरामपुर) अधिवक्ता संघ महामंत्री व अधिवक्ता समूह के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमों को लेकर अधिवक्ता संघ उतरौला का क्रमिक अनशन शुरू हुए दूसरे दिन भी जारी रहा। क्रमिक अनशन दूसरे दिन सूर्य लाल गुप्त,परशुराम यादव,अनीसुल हसन रिजवी,मोहम्मद रईस, इमरान खान,अखिलेश गुप्त व विद्या प्रकाश चौधरी ने विरोध जताया।
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रशासन भ्रष्ट लेखपाल को बढ़ावा दे रहे है।भ्रषटाचार के चलते गरीबों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। लेखपाल का विरोध करने वाले वकीलों पर फर्जी मुकदमा अधिकारियों के शह पर दर्ज कराया जाता है,बेचन लाल शास्त्री व बृजेश सिंह के निलंबन तथा संरक्षण देने वाले व भ्रष्ट्राचार में लिप्त तहसीलदार उतरौला के स्थानांतरण तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा।इस अवसर पर
महामंत्री गयासुद्दीन खां, लकी खां, मुस्तफा हुसैन, अमित श्रीवास्तव,प्रह्लाद यादव,शमीम मलिक, अब्दुल मोईद सिद्दीकी,मार्कण्डेय मिश्र,महेन्द्र पांडेय,आलोक गुप्त,परवीन कुमार, प्रवेश गुप्त,व शमशाद चौधरी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know