जौनपुर। साइबर सेल ने छह के खाते में रूपया वापस कराया

जौनपुर। जनपद में साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा कुल  06 व्यक्तियों के खाते में तीन लाख बीस हजार नौ सौ चैरान्बे रुपये की धनराशि वापस कराई है।
          
अपर पुलिस अधीक्षक नगर व साइबर क्राइम नोडल अधिकारी डा0संजय कुमार ने बताया कि निजामुद्दीन  थाना क्षेत्र सिंगरामऊ को साइबर ठगों द्वारा फोनकर धोखे से क्रेडिट कार्ड की डिटेल प्राप्त कर पीड़ित के कार्ड से रूपये आनलाइन निकाल लिए गये थे, जिसमें आवेदक के खाते में रूपया 80000 वापस कराया गया। रामाश्रय यादव थाना क्षेत्र चन्दवक के आधार कार्ड का प्रयोग कर एईपीएस पेमेण्ट के माध्यम से पुरा पैसा निकाल लिया गया था। जिसमें आवेदक के खाते में रूपया  61000 वापस कराया गया। विमलेश यादव थाना क्षेत्र मुगराबादशाहपुर को साइबर ठगों द्वारा फोन कर धोखे से एनीडेक्स ऐप डाउनलोड कराकर आवेदक के फोन को रिमोटली कंट्रोल कर आवेदक के खाते से पैसा उडा लिया गया। जिसमें साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रूपया 60000  वापस कराया गया। ब्रिजेश कुमार थाना क्षेत्र चन्दवक का आधार से पैसा निकाल लिया गया था। जिसने खाते में रूपया 20000 वापस कराया गया है। आलोक कुमार थाना क्षेत्र सरायख्वाजा  के खाते में रूपया 5000 वापस कराया गया गय। डा0 विक्रमदेव थाना क्षेत्र सराख्वाजा के खाते से हुए फ्राड में से रूपया 94994 वापस कराया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने