परिवहन निगम वाराणसी में दो और बस स्टेशन बनाएगा। इसके लिए हरहुआ और मोहनसराय रिंग रोड के पास जमीन फाइनल की गई है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने स्थलीय निरीक्षक करके रोडवेज बस स्टेशन बनवाने पर सहमति भी दे दी है। कैंट बस स्टेशन पर रोजाना एक हजार बसें आती-जाती हैं। इससे शहर में जाम की समस्या गहराती है। इसे देखते हुए मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने क्षेत्रीय प्रबंधक को शहर के बाहर बस स्टेशन ले जाने को कहा था।इसके बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की मदद से जमीन तलाशने का काम शुरू हुआ। पांच स्थानों पर जमीन चिह्नित की गई थी। रविवार को वाराणसी दौरे पर आए परिवहन निगम के प्रबंधक निदेशक ने स्थलीय निरीक्षण भी कर लिया। इसी सिलसिले में सोमवार को प्रशासन के साथ बैठक भी हुई है।इसमें बताया गया कि कृषक इंटर कॉलेज हरहुआ के पीछे 16 एकड़ जमीन देखी गई है। इसी तरह मोहनसराय रिंग रोड पर हनुमान मंदिर के पहले बाईं तरफ पांच एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा के मुताबिक, प्रबंध निदेशक ने जमीन फाइनल कर दी है।
हरहुआ और मोहनसराय में भी बनेगा रोडवेज बस स्टेशन, एमडी ने चिह्नित जमीन को किया फाइनल
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know