मथुरा।।
 राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने गोवर्धन पहुंचकर कहाकि लव जेहाद के खिलाफ हमने महिला सुरक्षा अभियान शुरू किया है। हम तीन बातें सिखाते हैं, एक आंखों से खतरा समझना, दूसरा खतरे के संदेह से छिटकना, तीसरा सोशल मीडिया पर संपर्क में सावधानी रखना। महिला को खतरे से बचने के लिए मिर्ची स्प्रे रखनी चाहिए। बचाओ बचाओ वैल देते हैं, जो दूर तक आवाज देकर मदद के लिए बुला सकते हैं। तीसरा जोकि शस्त्र की व्याख्या में नहीं है, ऐसी कटारी उपलब्ध कराते हैं। कृष्ण जन्मभूमि पर उन्होंने कहाकि अयोध्या मथुरा विश्वनाथ तीनों लेंगे एक साथ। धर्म स्थान मुक्ति यज्ञ प्रस्ताव पास किया था। केंद्र की सरकार काशी मथुरा में मंदिर बनाने के लिए कानून बनाए। मंदिर बनने के बीच में अवरोध बना है यथा स्थिति धर्मस्थान कानून 1991 का है। वह संसद में निरस्त करना पड़ेगा। 
 तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम के  समाज सेवी गौतम खंडेलवाल के आवास पर पहुंचे प्रवीण भाई तोगड़िया का गिरिराजजी का प्रसादी साफा बांधकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत उन्होंने स्वल्पाहार किया। स्वागत करने वालों में गौतम खंडेलवाल,  आदि मौजूद रहे।

राजकुमार गुप्ता

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने