भदोही : मुठभेड़ में नाबालिग किशोरी की हत्या करने वाले गिरफ्तार



भदोही पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर हत्या का किया सफल अनावरण


घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा मय खोखा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद



भदोही,19 जनवरी । उत्तर प्रदेश की भदोही पुलिस ने नाबालिग किशोरी की हत्या के मामले में 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने दो आरोपितों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी की सिर में गोलीमार कर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।


भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के अनुसार 
मुखबीर की सूचना के आधार पर बीरमपुर तिराहे के पास से वांछित हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा  घेराबन्दी कर चेकिंग की जा रही थी। आरोपित मोटरसाइकिल से आते दिखे जब पुलिस रोकने का प्रयास किया तो आरोपित पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे।पुलिस टीम द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस मुठभेड़ में आरोपित अरविन्द विश्वकर्मा उर्फ पंचू (18) पुत्र शारदा विश्वकर्मा और सुनील विश्वकर्मा उर्फ दारा पुत्र शारदा विश्वकर्मा निवासी ग्राम मीनापुर थाना ऊँज जनपद भदोही को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा,दो अदद खोखा कारतूस व मोटरसाइकिल किया गया है।

थाना सुरियावां क्षेत्र मीनापुर गांव निवासी एक नाबालिक किशोरी (16) की बुधवार की रात शौच के लिए गयीं थीं। उसी दौरान आरोपितों घात लगा कर बैठे थे और मौका पाते ही गोलीमार कर किशोरी हत्याकर दिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलावस्था में उसे अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। घटना के संबंध में मृतका के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपियों के विरुद्ध सुरियावां थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।


घटना की खबर लगते ही रात में पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल, परिक्षेत्र मिर्जापुर व पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया। घटना के अनावरण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के अंदर ही आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
     

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरियावां श्री राकेश कुमार सिंह,उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह यादव, मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार, मुख्य आरक्षी पंकज कुमार, आरक्षी सुनील सिंह, आरक्षी प्रदीप कुमार, महिला आरक्षी अन्नपूर्णा थाना सुरियावां जनपद भदोही शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने