उतरौला (बलरामपुर) 
एक माह से चले आ रहे अधिवक्ता लेखपाल विवाद मंडलायुक्त की अगुवाई मे उच्चाधिकारियों से अधिवक्ता संघ की वार्ता से सार्थक हल निकल आया । 
अधिवक्ता संघ प्रतिनिधि मंडल में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा, मारकंण्डेय मिश्र, मोहम्मद उमरान खां लकी , मोईद अहमद सिद्दीकी, रामप्रताप चौधरी, नाजिर मलिक, इमरान खान, असलम खां, नसीम अहमद शामिल थे । अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा ने बताया कि एक माह से चले आ रहे आंदोलन के क्रम में आज निरीक्षण भवन उतरौला में मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एम पी अग्रवाल, डीआईजी देवीपाटन मंडल उपेंद्र कुमार अग्रवाल, जिला अधिकारी डा०महेंद्र कुमार, अपर जिला अधिकारी प्रदीप कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव व स्थानीय विधायक रामप्रताप वर्मा की मौजूदगी में हुई वार्ता में तहसीलदार के स्थानांतरण लेखपाल बृजेश सिंह व बेचनराम शास्त्री के निलंबन व एसडीएम के जांच के आश्वासन पर वार्ता सफल रहीं ।अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को संघ की बैठक के बाद काम पर लौटने का निर्णय लिया जाएगा।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने