अंगूठा लगवाने के बाद भी दबंग कोटेदार नहीं दे रहा कार्ड धारकों को राशन, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
आर0 के0 यादव
बहराइच विकासखंड चितौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत इटौंझा के मजरा रेवली मे कोटेदार छेदाना की मनमानी से परेशान गरीब ग्रामीण मनोज कुमार मुनीजर प्रसाद रामचंद्र श्यामकली सहित सैकड़ों कार्ड धारकों ने कोटेदार अंगूठा लगवा लेने के बाद राशन नहीं देते हैं ग्रामीणों का आरोप है कोटेदार छेदाना अपने चहेते लोगों को राशन दे देते हैं वही 300 से अधिक कार्ड धारक राशन पाने से वंचित है ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन ब्लैक करने का आरोप लगाया है एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संचालित करके हर गरीब ग्रामीणों को निशुल्क राशन विवरण करा रहे हैं वही दबंग कोटेदार छेदाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं।
अब सवाल यह उठ रहा है सरकारी गल्ले की दुकान की देखरेख के लिए पूर्ति निरीक्षक अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं ताकि किसी भी कार्डधारक को कोई दिक्कत ना हो सवाल यह उठ रहा है भ्रष्ट कोटेदार पर पूर्ति निरीक्षक अधिकारी आखिर क्यों है मेहरबान जब हमारे सहयोगी मीडिया कर्मी ने जिला पूर्ति अधिकारी आनंद प्रताप सिंह व सदर तहसील एसडीएम को मामला अवगत कराया जिला पूर्ति अधिकारी आनंद प्रताप सिंह व सदर तहसील एसडीएम के निर्देश पर चितौरा पूर्ति निरीक्षक अधिकारी सत्यापन करने के लिए इटौंझा ग्राम पंचायत पहुंचे सवाल यह उठ रहा है भ्रष्टाचार करने वाले दबंग कोटेदार पर क्या होती है कार्रवाई या ऐसे ही समाज में दबंग कोटेदार की मनमानी चलता रहेगा या चंद सिक्कों की खनक से पीड़ित जनता की आवाज मिट्टी में दबकर रह जाएगी या कोटेदार पर होगी कार्रवाई
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know