*तेजवापुर ब्लाक सभागार में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
राम कुमार यादव
बहराइच। शनिवार को विकास खंड तेजवापुर के सभागार में एवोक इंडिया फाउंडेशन की ओर वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभागार में तेजवापुर ब्लाक के विभिन्न गांवों के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जानकारी दी गयी।एवोक इंडिया फाउंडेशन के ब्लाक फंक्शनरी राकेश मौर्या ने कार्यक्रम में खाताधारकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने, लॉटरी या इनाम जैसे किसी भी मैसेज की अनदेखी करने की बात कही गई।महिलाओं को बैंकिंग धोखाधड़ी के बारे में जागरूक किया गया।
बैंक द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं को भी बताया गया। खाताधारकों से किसी भी समस्या होने पर स्थानीय बैंक शाखा से तुरंत सम्पर्क करने की सलाह दी गई। वित्तीय साक्षरता के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ब्लाक फंक्शनरी राकेश मौर्या ने जागरूक किया। इस दौरान ग्रामीणों को भारत सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी गई।कार्यक्रम में ग्रामीणों को नेट बैंकिंग, ई-वॉलेट आदि की जानकारी भी दी गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know