*सेवानिवृत्त एसडीएम महसी को दी गई विदाई*
राम कुमार यादव
बहराइच (ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विदाई समारोह में अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले उप जिलाधिकारी महसी रामदास को भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि अनुशासन में रहते हुए 41 वर्ष सम्मानजनक ढंग से शासकीय सेवा पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त होना एक बड़ी उपलब्धि है। डॉ. चन्द्र ने कहा कि रामदास का लम्बा सफल एवं लम्बा कार्यकाल हमें पूरे अनुशासन और लगन के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। डॉ. चन्द्र ने सेवानिवृत्त अधिकारी को शेष सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए अंगव़स्त्र, धार्मिक पुस्तक व स्मृति चिन्ह भेंट किया।
विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए अपर जिला अधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, उप जिला अधिकारी सदर न्यायिक राकेश कुमार मौर्या, तहसीलदार सदर राजकुमार बैठा सहित अन्य वक्ताओं ने शेष सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए मौजूद दूसरे कर्मचारियों का आहवान्ह किया कि वे सेवानिवृत्त अधिकारी से प्रेरणा प्राप्त कर अच्छे से अच्छा कार्य करने का प्रयास करें।
इस अवसर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति रॉय, उप जिलाधिकारी कैंसरगंज महेश कुमार कैंथल, सदर के सुभाष सिंह धामी, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, शासकीय अधिवक्ता राजस्व अजय शर्मा व अतुल गौड़, कलेक्ट्रट के पटल सहायक व अन्य संबंधित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know