मथुरा।। थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा लोगों को नौकरी का झांसा देकर, आनलाईन ठगी करके, उनके साथ साईबर अपराध करने वाले साईबर अपराधियों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 01 सदस्य को मय साईबर अपराध में प्रयुक्त होने वाले 01 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद फर्जी सिम कार्ड तथा एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तः–
जहीर खान पुत्र साहब खान निवासी गांव नेहदा थाना पुन्हाना जनपद नूहँ हरियाणा उम्र करीब 32 वर्ष।
बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद मोबाइल फोन VIVO Y51A कम्पनी रंग डार्क नीला, IMEI न0- 863613056277532 तथा 863613056277524
2. सिम कार्ड नम्बर SIM 1- 9588750414 व SIM 2-7523836176
3. एक अदद तमंचा 315 बोर।
4. एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know