जौनपुर। पीएम जन विकास कार्यक्रम की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
 
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।  
           
बैठक में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के नियमानुसार प्रस्ताव मांगे गए थे।जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 10 विद्यालयों का प्रस्ताव प्रेषित किया गया, किन्तु जमीन के अनुलब्धता के कारण 02 विद्यालयों का प्रस्ताव जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृति किया जा सका। पूर्व में उन प्रस्तावों को प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रेषित प्रस्ताव की स्वीकृत की सूचना जनपद को अप्राप्त होने के कारण उन प्रस्तावों को पुनः सम्मिलित कर कुल 895.06 लाख का प्रस्ताव जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद जौनपुर एवं कैचमेन्ट एरिया शाहगंज से खेल विभाग, कौशल विकास, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, प्रोबेशन विभाग इत्यादि विभागों से अपने विभागीय मानको के अनुरूप प्रस्ताव जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को 01 सप्ताह में प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता नगर पालिका, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, ए0डी0ओ0 शाहगंज, एन0जी0ओ0 की तरफ से मौलाना अनवार एवं कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने