जौनपुर। बैठक में मनरेगा ऑनलाइन हाजिरी को लेकर गरमाया मुद्दा
बरसठी,जौनपुर। ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख अनीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई। सदन की बैठक में खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने पिछली कार्यवाही को पढ़कर उपस्थित सदस्यों को सुनाया गया। ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो के बारे में भी सभी को बताया गया।
बैठक में मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी को लेकर विरोध का मुद्दा गरमाया रहा।
प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ने मनरेगा से ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया, जिस पर सभी प्रधानों ने समर्थन करते हुए कहा कि इसे बंद किया जाए। जब तक बंद नही होगा तब तक ग्राम पंचायत में मनरेगा से कार्य नही कराया जाएगा। जिस पर खण्ड विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया कि आप की बात को ऊपर के अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। अब तक विभिन्न विकास कार्यो में कुल सवा दो करोड़ रुपये खर्च हुआ है,शेष डेढ़ करोड़ की धनराशि को खर्च करने के लिए सदस्यों से प्रस्ताव मांगा गया है। बैठक में स्वास्थ्य एवं टीकाकरण,बाल विकास एवं पुष्टाहार,पेयजल, पशुपालन व पशु टीकाकरण,राष्ट्रीय सहायता सामाजिक कार्यक्रम,महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी पर चर्चा एवं कार्ययोजना पर विचार,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,राज्यवित्त पंद्रहवाँ वित्त पर चर्चा व कार्ययोजना पर विचार,स्वच्छता मिशन, शिक्षा आदि पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि पंकज शुक्ला, सुरेन्द्र शुक्ला,डॉ अजय सिंह, बीईओ शशांक सिंह, सीडीपीओ प्रशांत सिंह,लेखाकार धनञ्जय, मंडल अध्यक्ष केपी मिश्रा, नागेश शुक्ला, धीरेन्द्र शुक्ला, अरुण सिंह,मिथिलेश पांडेय, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष गजेन्द्र दुबे,ग्राम पंचायत अधिकारी, अमित सिंह, रितेश चौहान, जयदीप यादव, आजाद यादव,धनुषधारी यादव, प्रदीप यादव, एडीओ पंचायत मुन्नी लाल यादव आदि लोग रहे। संचालन ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know