संवाददाता रणजीत जीनगर
बाँदीकुई :- युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केन्द्र दौसा के जिला युवा अधिकारी राकेश अलोरिया के निर्देशानुसार ब्लॉक बैजूपाड़ा के अंबेडकर युवा जन जागृति मंडल निहालपुरा के सहयोग से तीन माह के लिए शिवम कम्प्यूटर सेंटर, बद्री के मोड़ के पास गोलाड़ा पर निःशुल्क कम्प्यूटर हार्डवेयर व्यवसायिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया |
डी.वाई.ओ ने बताया कि यह
निःशुल्क कम्प्यूटर हार्डवेयर व्यवसायिक प्रशिक्षण शिविर ब्लॉक बैजूपाड़ा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एंव कम्प्यूटर प्रशिक्षक राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा के नेतृत्व में चलेगा |
ब्लॉक समन्वयक ने अवगत कराया कि शिविर में महिलाओं ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया, शिविर में नंदेरा ग्राम पंचायत सरपंच मीना देवी सैनी ने शिरकत की साथ ही उद्बोधन में कहा कि इस शिविर में महिलाओं और पुरूषों को निःशुल्क कम्प्यूटर हार्डवेयर व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा और आत्मनिर्भर बनाया जाएगा |
ब्लॉक बैजूपाड़ा के आयु 15 से 29 वर्ष तक के ग्रामीण युवा
निःशुल्क कम्प्यूटर हार्डवेयर व्यवसायिक प्रशिक्षण शिविर रजिस्ट्रेशन के लिए ब्लॉक अॉफिसर बैजूपाड़ा या शिवम कम्प्यूटर सेंटर संचालक पर संपर्क कर सकते है |
इस दौरान ब्लॉक रामगढ़ पचवारा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हीरा लाल महावर, कंवरपुरा मंडल अध्यक्ष जीतूराम बैरवा, रौनक ईमित्र नंदेरा संचालक रामकेश सैनी, परसादी लाल सैनी, सीमा बैरवा, किशनपुरा मंडल सचिव खेमराज सैनी और दुर्गेश कुमार सैनी आदि युवा/महिला मंडलों से 30 से अधिक युवा मौजूद थे |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know