*रंगदारी  का खुलासा न होने पर आक्रोशित व्यापारियों ने किया प्रदर्शन*


राम कुमार यादव




बहराइच ( ब्यूरो) असलहों से लैस बदमाशों द्वारा व्यापारी के घर में घुसकर व्यवसायी पिता-पुत्र को बंधक बनाकर रंगदारी मांगने के मामले में दो दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। इससे आक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार को छावनी चौराहे पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर मामले का खुलासा करने और बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की माँग की। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने शीघ्र खुलासे का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारी व्यापारियों को शांत किया। कोतवाली देहात के शिव नगर मोहल्ला में गोंडा रोड पर गल्ला व्यापारी आलोक कुमार बथवाल की थोक दुकान है। रविवार रात को व्यापारी नानपारा निवासी अपने कर्मी अमित कुमार के साथ बैठा था। रात आठ बजे हथियारों से लैस पांच की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने व्यापारी और उसके कर्मी को बंधक बना लिया। इसके बाद रंगदारी मांगने लगे। इसी दौरान पहुंचे गल्ला व्यापारी के पुत्र को भी सभी ने बंधक बनाकर असलहो की नोक पर रंगदारी मांगी। बदमाशों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरा देखा, शीघ्र खुलासे की बात भी कही लेकिन 2 दिन बीतने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। इससे गुस्साए शहर के व्यापारियों ने मंगलवार दोपहर में शहर के छावनी बाजार चौराहे पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए पुलिस महकमे के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन की सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझा-बुझाकर शांत किया। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने