जिलाधिकारी ने इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के सम्बंध में उद्यमियों के साथ की बैठक 




राम कुमार यादव


 
बहराइच/ ब्यूरो।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से 10 से 12 फरवरी 2023 तक लखनऊ में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में उद्यमियों, व्यापारियों एवं निर्यातकों की ओर से जनपद में एक हज़ार करोड़ रूपये से अधिक निवेश प्रस्ताव के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से 06 जनवरी 2023 को जनपद में इण्डियन इंडस्ट्रीज़ चौप्टर एवं उद्योग व्यापार मण्डल बहराइच तथा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के सहयोग से लेज़र रिसार्ट में मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल एम.पी. अग्रवाल की अध्यक्षता में एक दिवसीय इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह व सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, जिला पंचायत बहराइच की अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, सदर अनुपमा जायसवाल, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर व नानपारा के राम निवास वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन आयोजित होगा। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, संयुक्त आयुक्त उद्योग एच.पी. सिंह व उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र को आयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि जिले के प्रतिष्ठित उद्यमियों अशोक मातनहेलिया, गौरी शंकर भानीरामका, विनोद टेकड़ीवाल, राजेश अग्रवाल, कुलभूषण अरोड़ा व विजय केड़िया को संयोजक मण्डल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने 06 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले इन्वेस्टर समिट के सफल आयोजन के सम्बंध में संयोजक मण्डल के सदस्यों व अन्य उद्यमियों के साथ एस.के. इन्जीनिरिंग गोण्डा रोड में बैठक कर इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन के यवस्थाओं के सम्बंध में विचार-विमर्श किया। डीएम ने बैठक के दौरान उद्यमियों से अपील भी की कि इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा निवेश कर सफल बनाये। इसके अलावा अपने परिचित उद्यमियों को भी अपने स्तर से अधिक से अधिक संख्या में निवेश के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, उद्यमी, विनोद अग्रवाल, प्रमोद डालमियां, बृजेश अग्रवाल, बृजमोहन मातनहेलिया व अन्य उद्यमी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने